Haryana BJP Worker ने बैठक में पूछा- Farm Laws पर Farmers को कैसे भ्रमित किया जाए | वनइंडिया हिंदी

2021-02-23 514

The movement of farmers has been going on for three months. In such a situation, BJP called a meeting on the issue of agricultural laws in Haryana. In the meeting of BJP convened, the workers also did not hesitate to tell the ground reality. But a video coming out of the meeting has made the party gritty. In the video, a BJP worker is asking the party officials that the farmers opposing the agricultural laws are not ready to listen to us, they do not want to discuss any argument in support of the agricultural laws. They have to be confused.

तीन महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में हरियाणा में कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी ने एक बैठक बुलाई. बुलाई गई बीजेपी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने भी जमीनी हकीकत बताने में गुरेज नहीं किया. लेकिन बैठक से बाहर एक आए वीडियो ने पार्टी की किरकिरी करा दी है. वीडियो में बीजेपी का एक कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों से पूछ रहा है कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं, वे कृषि कानूनों के समर्थन में किसी भी तर्क पर बात नहीं करना चाहते. उन्हें भ्रमित करना पड़ेगा.

#HaryanaBJPWorker #FarmLaws #oneindiahindi